
किसी भी प्रकार से कोई अव्यवस्था न हो,सारे विभाग अपने अपने दायित्वों का पालन करें – विधायक जय कुमार सिंह जैकी
बिन्दकी/फतेहपुर । शनिवार की शाम को नगर के तहसील परिसर में स्थित सभागार कक्ष में विधायक जय कुमार सिंह “जैकी” तथा उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी एवं श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह उर्फ शिवम सिंह परिहार,अध्यक्ष नगर पालिका राधा साहू की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक हुई । जिसमें 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव को सफल बनाने पर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई कहा गया कि रावण का पुतला 9 अक्टूबर से रामलीला मैदान में खड़ा हो जाएगा जिसके लिए पुलिस सुरक्षा में मौजूद रहेगी इसके अलावा तय किया गया कि दशहरा महोत्सव के दौरान नगर के अंदर से आवागमन कम से कम हो यातायात बाधित न हो इसलिए कुंवरपुर रोड स्थित बाईपास को ठीक करने का काम किया जाएगा । जिसका काम रविवार से प्रारंभ होगा । रामलीला मैदान को भी रविवार को रात तक पूरी तरह से बराबर समतलीकरण किया जाएगा रामलीला मैदान के समीप स्थित शौचालय की सफाई करने का भी निर्देश दिया गया ।
विधायक जय कुमार सिंह ने कहा कि 12 अक्टूबर को जब रावण का पुतला दहन होता है उस समय जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं इसलिए पुतला दहन के समय और उसके 2 घंटे बाद तक भारी पुलिस बल मौजूद रहना चाहिए । बिजली की व्यवस्था सभी पांच दिनों तक पूरी ठीक रहनी चाहिए दशहरा महोत्सव देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं । इसलिए सड़क में जो भी गड्ढे हैं । उनको भरने का काम किया जाए ।
इस बैठक में एक्सईएन विद्युत विभाग हरी ओम सोनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय,अधिशाषी अधिकारी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार अचलेश सिंह, नायब तहसीलदार अरविन्द कुमार सिंह के अलावा अनिल गुप्ता चार्ली,अशोक गुप्ता,गोपाल जी गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,शुभम सिंह परिहार,संदीप पटेल,अनिल सोनकर,अमित बाजपेई,ज्ञानू गुप्ता,सुनील गुप्ता बाबा,प्रतीक शुक्ला, रजत अग्रवाल,राहुल सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।