
फतेहपुर । गिजुभाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024 से 101 शिक्षकों को लखनऊ मे सम्मानित किया गया । शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश ने बिहार,हरियाणा,उत्तराखंड,गुजरात, जम्मू कश्मीर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 101 शिक्षकों क़ो समाज में अच्छा कार्य, नवाचार करने वालें,एवं बेहतर परिणाम प्रदान करने पर,विद्यालयों कों आनंद घर बनाने,शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका क़ो आधार बना कर किया गया है । जिसमे जनपद के डॉ सुनील कुमार तिवारी क़ो भी सम्मानित किया गया ।
शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 शिक्षकों, साहित्यकार, खिलाड़ी और समाजसेवियों को बरेली में 6 सितंबर 2024 को गिजुभाई बधेका सम्मान से सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह का शुभारंभ बंधु कुशवर्ती,डॉ० पवनपुत्र बादल,पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, डॉ0 जाकिर अली रजनीश,सुश्री सिद्धि पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित कर किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद दीक्षित मलय ने कहा कि शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश द्वारा 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश गिजुभाई बधेका सम्मान 2024 से 101 शिक्षकों का जो सम्मानित किया गया है वह सराहनीय है । शिक्षकों द्वारा जो कार्य विद्यालय में किए जाते हैं । उससे बच्चों के ज्ञान को बढ़ावा मिलता है राज्यों में समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है । उन सभी शिक्षकों को सम्मानित करना एक गौरव की बात है ।
सम्मान समारोह में साहित्यकारों, शिक्षिकों उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के भी शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है ।जो सराहनीय कार्य है । विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक समाजसेवी और साहित्यकारों को सम्मानित कर अलग पहचान बनाई है । डॉ० सुनील कुमार तिवारी,राधेश्याम दीक्षित, रूचि तोमर, अंजू,सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे ।