
बिन्दकी/फतेहपुर । अक्टूबर दो बाइको के आमने-सामने हुई तेज टक्कर में एक बाइक में सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया । वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिन्दकी कस्बे के निकट फरीदपुर गांव के पास रविवार को दिन में करीब 2:00 बजे दो बाइको में आमने-सामने तेज टक्कर हो गई दुर्घटना में एक बाइक में सवार किशोर ओमप्रकाश राजपूत उम्र 17 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र राजपूत निवासी ग्राम गौसपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गया । घायल किशोर ओमप्रकाश राजपूत को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे ।
सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार व उप निरीक्षक हरिश्चंद्र पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस मामले में बाइक चालक कारण पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम गौसपुर ने बताया कि वह अपने चाचा के लड़के ओमप्रकाश राजपूत के साथ फरीदपुर गांव के पास गया था । वहा से वापस लौटते समय रास्ते में सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार ने तेज टक्कर मार दी और निकल गया दुर्घटना में मेरे चाचा के लड़का ओमप्रकाश गंभीर घायल हो गया जिसकी मौत हो गई है । बताया जाता है कि मृतक कुछ दिन पहले ही गुजरात से वापस आया था । वह गुजरात में एक प्राइवेट नौकरी करता था किशोर ओमप्रकाश राजपूत की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे ।