फतेहपुर । डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुनः आज इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा डेंगू बचाव अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय आदर्श खेलदार के 90, प्राथमिक विद्यालय तुराब अली का पुरवा के 36, उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र के 110 कुल 236 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया । साथ ही डॉ० अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया गया क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं,पीने के पानी को उबालकर पियें, कही भी पानी इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छरों का जन्म होता है । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी श्रीवास्तव, चन्द्रप्रभा ,पानकुमारी उपस्थित रहीं ।