
फ़तेहपुर । सनातन धर्म प्रचार मंच फतेहपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति श्री राम कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश का आयोजन सिद्ध पीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर कृष्ण बिहारी नगर में कथा व्यास पूज्य गुरुदेव श्री पवन देव महाराज के द्वारा श्री राम कथा श्रवण का लाभ मुख्य यजमान प्रमोद द्विवेदी एवं सभी सनातनी भक्त जनों को प्राप्त हो रहा है । जिसमें तृतीय दिवस की श्री राम कथा में…. “शिवि दधीचि हरिश्चंद्र नरेशू । सहे धरम हित कोटि कलेषु ।”
विश्वामित्र जी के साथ यज्ञ की रक्षा एवं निशाचरों का दमन करने हेतु वन जाने का विस्तृत वर्णन किया गया ।
इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार मंच के सक्रिय सदस्य भोला प्रसाद मिश्र,डॉक्टर राजकुमार गौतम रिटा० सीडीओ, राकेश तिवारी, आचार्य विमलाकांत तिवारी,डॉ० उदय प्रताप सिंह, धनंजय द्विवेदी, जगदीश तिवारी,संतोष सिंह राजू,विवेक दीक्षित,पुत्तन बाजपेई,आशीष मिश्रा,अशोक कुमार, प्रेम शंकर मिश्र आदर्श मिश्रा ,सुशीला मौर्य, सुरेश शुक्ला बाबा लक्ष्मण सहित मातृशक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे ।