
– दो दिन पहले मृतक बहन के यहाँ आया था
फतेहपुर । थरियांव में रिश्तेदारों के साथ एक अधेड़ जंगल में मछली पकड़ने गया था कुछ देर के बाद कुछ लोग तालाब में जाल डालने के बाद मछली घेराव कर रहे थे तभी एक अधेड़ उम्र व्यक्ति अधिक गहरे पानी में डूबने लगा । जब तक अन्य लोग बचाने को दौड़े तब तक तालाब में डूब गया । लोगों की भीड़ लगीं मौके पर पुलिस ने लोगों की मदद से अधेड़ व्यक्ति को तालाब से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया । जहाँ डाक्टरों ने डूबने वाले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत केवटरा मोहल्ले निवासी ईदूल का 40 वर्षीय पुत्र इकरार थारियावं थाना क्षेत्र के एकारी गाँव में अपने बहन सैयदा पत्नी स्व,अकबर अली के घर दो दिन पहले आया था ।
शनिवार को दोपहर अपने भांजे और पडोसी लोगों के साथ मछली पकड़ने के लिए तालाब के अंदर घुसकर मछली पकड़ने के लिए घेराव कर रहे थे । तभी इकरार गहरे पानी में डूबने लगा । जब तक मौहजूद भाजे और पडोसी लोगों बचाने के लिए प्रयास किया । लेकिन सफलता नहीं मिली । डूबने की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने बताया गया तो सैकड़ों लोगों की भीड़ पहूँची । लोगों ने पुलिस को सूचना दिया ।
मौके पर थारियावं थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय एवं हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पाडेय भारी पुलिस फोर्स के साथ पहूंच कर लोगों की बड़ी मशक़्क़त के बाद अधेड़ व्यक्ति को पानी से बाहर निकला गया । पुलिस ने बेहोशी हालत में एबुंलेस से सदर अस्पताल भेजा गया । जहाँ डाक्टरों ने डूबने वाले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना पर पिता ईदूल और माँ सैयदा,भाई शराफत,अंसार ,बहन सैयदा, मदीना,भाजी,और भाजे,पत्नी बबली, पुत्र 12 वर्षीय गुलफाम, पुत्री नेहा, रो रो कर बेहाल है ।
वही थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि डूबने वाले व्यक्ति तालाब में अपने रिश्तेदारों के साथ तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था । जहाँ अधेड़ व्यक्ति को तालाब में डूब गया था । एबुंलेस से सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।