
फतेहपुर । जनपद में जिलाधिकारी के आदेशानुसार अवैध मद्य निष्कर्षण,परिवहन, भण्डारण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम व पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में आज शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी अशोक श्रीवास्तव व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो खागा रमेश कुमार सिंह तथा हथगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना हथगांव अंतर्गत ग्राम आलेमऊ मे आकस्मिक दबिश दी गयी । दबिश के दौरान ग्राम आलेमऊ से 60 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए तथा 600 किलो ग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया तथा प्रकरण में थाना हथगांव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है । इसके साथ ही थाना खागा अंतर्गत ग्राम सदियापुर मे औचक दबिश दिया गया । दबिश के दौरान कुल 30 लीटर अवैध मदिरा बरामद किया गया तथा लगभग 300 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गये । इस प्रकार जनपद में छापेमारी में कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 900 किलो ग्राम लहन बरामद करते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गए ।