
– नामजद व अज्ञात समेत 63 पर मुकदमा,दरोगा व सिपाही घायल
बकेवर/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर अबैध शराब पकड़ने गई बकेवर थाना पुलिस को अबैध शराब बनाने वाले ग्रामीणों ने हमलावर होकर एक दरोगा व एक सिपाही को बंधक बनाकर पीटकर घायल कर दिया । वही थाना प्रभारी कान्ती सिंह से आरोपी एक महिला को छुड़ा लिया ।
घटना बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजरनडेरा मजरे बेंता की है । जहां अबैध रूप से संचालित शराब की भट्टियों व शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस दबिश देने पहुंची थी । जहां मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में लहन व भट्टियां अवैध रूप से संचालित मिली । जिन पर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया ।जिसको ग्रामीणों ने जबरियन बल पूर्वक छुड़ा लिया और पुलिस पर हमलावर हो गए । जैसे तैसे पुलिस ने ग्रामीणों पर काबू पाया और बंधक बने पुलिस कर्मियों को छुड़ाया । जहाँ पुलिस को भारी मात्रा में अबैध शराब,लहन,यूरिया व अन्य शराब निमार्ण के उपकरण के साथ भट्टियाँ मिली । पुलिस पर हमला करने वालो में महिलाओं समेत लगभग पांच दर्जन से अधिक लोग रहे जिसमे से एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में भी आया ।
थाना प्रभारी कान्ती सिंह ने बताया कि कुल 13 नामजद व 50 अज्ञात आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है आगे की कार्यवाही की जा रही है ।