
फतेहपुर । तेलियानी ब्लॉक के गोपाल नगर जेल रोड बाबू राधेश्याम इंटर कॉलेज के सामने गुरु कृपा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटर में महीने के तीसरे रविवार को फ्री कैंप का आयोजन किया जाता है ।
डॉक्टर एसके चौधरी ने आज लगभग 25 मरीजों की जांच की और उन्हें दवाइयां भी दी । जिसमें फ्री चेकअप बीपी,पल्स,शुगर, न्यूरो, खून की सभी प्रकार की जांचों में 20 परसेंट की छूट दी जाती है । जिससे मरीज का उपचार आसानी से किया जा सके । यहां पर शुगर थायराइड हृदय रोग स्वस्थ रोग पेट रोग न्यूरो एवं अन्य रोग का इलाज किया जाता है । हमारे यहां पैथोलॉजी की सभी जांच कंप्यूटराइज मशीन द्वारा एवं पैथोलॉजिस्ट के द्वारा की जाती है जैसे खून पेश बी बलगम टीवी प्रेगनेंसी शरीर की कोई विभाग की जांच बोन मैरो,एलएफटी,केएफटी, लिपीट बॉडी, फ्लूड फुल बॉडी पैकेज भी उपलब्ध है ।