
फतेहपुर । शहर के कलेक्टरगंज में स्थित ओके पब्लिक स्कूल में स्कूल का दसवां वार्षिक उत्सव सुपर हीरोज यूनाइटेड बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ,डॉक्टर निवेदिता सिंह,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं भाई ब्रीडिंग ब्रदर ऑफ़ इंडिया शपथ और अराफात खान उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल करिश्मा सिंह द्वारा की गई एवं संचालन रोहित सोलंकी एवं साजिया जरा जाफरी द्वारा की गई । वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अकाल नेत्र समूह व नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्र मुक्त कर दिया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक और स्कूल का स्टाफ एवं प्रबंधन समिति उपस्थित रहा ।