
बिन्दकी/फतेहपुर । समाजवादी पार्टी की ओर से जनपद फतेहपुर में उर्वरकों किल्लत को देखते हुए उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन को एक ज्ञापन भेजकर समस्या के हल की मांग किया ।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि जनपद फतेहपुर में डीएपी, यूरिया आदि उर्वरकों की भारी किल्लत है रबी फसलों की बुवाई का समय है जिससे कृषि क्षेत्र काफी प्रभावित होगा । प्राइवेट दुकानों में जहाँ उर्वक मौजूद है वे निर्धारित दरों में बेधडक बेंच रहे हैं । सरकारी व सहकारी समितियों से उर्वरक गायब है । खासतौर पर डीएपी की सबसे बडी समस्या है । उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पल्लेदारी के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही है । ज्ञापन में राज्यपाल आनंदीबेन से उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बिन्दकी रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता, बिन्दकी विधानसभा अध्यक्ष गणेश वर्मा, अकरम गुड्डू, सियाराम यादव, वासुदेव सविता, जितेंद्र,धर्मेंद्र सिंह यादव महगू निषाद,सुधीर यादव,लल्ला भाई,विवेक कुमार के अलावा कई दर्जन लोग मौजूद रहे ।