
फतेहपुर । वर्तमान में कोलकाता में बांग्लादेश के मूल निवासी मजूमदार परिवार में जन्मी डाॅ. मेघना मजूमदार किसी परिचय की मोहताज नही है ।
बांग्लादेश, वेस्ट बंगाल, उडीसा,मध्य प्रदेश,मुम्बई जैसे प्रांतों में अपनी गायन प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाली डाॅ. मेघना मजूमदार हिन्दी, उडिया, बंगाली, अंग्रेजी भाषा के क्लासिकल गायन में भी दक्ष है और दर्जनों अवार्डो से सम्मानित हो चुकी है ।
बांग्लादेश के जमींदार मशहूर पबना मजूमदार के परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिंदी, इतिहास व अंग्रेजी से परास्नातक के साथ अंग्रेजी से पीएचडी डाॅ. मेघना मजूमदार के परिजनों के आज भी बांग्लादेश में कुछ एकड जमीन, निशीन्द्र नाथ मजूमदार द्वारा स्थापित स्कूल कालेज सहित कई संस्थान हैं । बारिन मजूमदार द्वारा लिखित कई पुस्तके भी बंगाल में काफी प्रचलित हैं ।
बांग्लादेश में डाॅ. मेघना मजूमदार एक सिंगिंग स्टार के रूप में फेमस हो चुकी है । निशेन्द्रनाथ मजूमदार बेस्ट बंगाल के एक मल्टी स्टार सिंगर है । जिनकी शागिर्दी में डाॅ. मेघना मजूमदार ने संगीत की शिक्षा लेकर इस मुकाम तक पहुँची है और वर्तमान में भारत नहीं बांग्लादेश में भी गायन के क्षेत्र में दोनों देशों का मान बढाया है ।
आज एक मुलाकात में डाॅ. मेघना मजूमदार ने बताया कि बाल्यकाल से ही उनकी संगीत के प्रति रुचि थी । अपनी शिक्षा के साथ साथ गायन की साधना के लिए समय निकालती । संगीत के प्रति रुचि देखकर इसने माता पिता ने भी उत्साह वर्धन किया । तीन भाषाओं से परास्नातक और पीएचडी डाॅ. मेघना मजूमदार के पिता स्वयं एक मशहूर गायक घराने से आते है । उन्ही के द्वारा उन्हें शास्त्री संगीत की शिक्षा दी गई । परिणय सूत्र में बंधने के बाद इनके पति ने गायन प्रतिभा को देखकर कर उत्साह वर्धन किया और अपने पिता की शागिर्दी में अपना अभ्यास जारी रखा । राउरकेला मे इनके पति इंजीनियर थे और वह पति के साथ रहकर लगातार अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अभ्यास करती रही । इसी दौरान इन्हें एक संगीत कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला ।
डाॅ. मेघना मजूमदार की गायन शैली से आयोजक इतने प्रभावित हुए और इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया । यही से इन्हें संगीत कार्यक्रमों में बुलाया जाने लगा । बहुभाषी गायन प्रतिभा को देखते हुए आल इंडिया रेडियो की सिंगर के रूप में स्थान मिल गया । कोलकाता में आयोजित भगवती जागरण जैसे कार्यक्रमों में भी स्थान मिलने लगा । संगीत कार्यक्रमों का प्रसारण करने वाले चैनलों ने भी अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बना लिया । अपनी गायन प्रतिभा के चलते डाॅ. मेघना मजूमदार बेस्ट सिंगर के नाम से मशहूर हो गई । फिल्म सिटी मुम्बई में भी एक गायिका के रूप में स्थान बनाया । उडीसा सरकार, महाराष्ट्र सरकार की ओर से बेस्ट सिंगर के खिताब से नवाजी गई । हिन्दी, उडिया, बंगला, अंग्रेजी गाने वाली गायिका डाॅ. मेघना मजूमदार की देश में ही नहीं बांग्लादेश में भी मांग होने लगी। बंगाली भाषा में गायन करने वाली गायिका बांग्लादेश के चैनलों की सुर्खियां बन गई । एक दर्जन से ज्यादा बांग्ला चैनलों ने बेस्ट सिंगर डाॅ. मेघना मजूमदार के गानो का एल्बम बना कर रिलीज किया । कुल मिलाकर कर डाॅ. मेघना मजूमदार बांग्लादेश की जानी मानी बंगाली भाषा की गायिका बन गई । बांग्लादेश में इनकी अब बेहद मांग है ।