– पीड़ित ने सीएम पोर्टल व आला अधिकारियों से की शिकायत
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे में 33/11 विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत उपकेंद्र के बगल में बने एक मकान की दीवार व छत बेहद करीब से विभाग द्वारा 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन खंभा गाड़कर खींची गई । जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने सीएम पोर्टल व विभाग के आला अधिकारियों से की है ।
बकेवर कस्बे के निवासी जगदीश नारायण शुक्ला ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बकेवर के बगल में उनका मकान है । जिसमें वह परिवार समेत निवास करते हैं । इस मकान की दीवार के ही बेहद समीप से विभाग द्वारा खंभा लगाकर 11 हज़ार की नई हाईटेंशन लाइन खींची गई है । जिसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से भी की थी । लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है ।
पीड़ित जगदीश नारायण शुक्ला का कहना है इस लाइन के खींची जाने से अब उनके परिवार को जानमाल का खतरा हो गया है । शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । मामले में जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने भी अधिकारियों से बात की थी । विद्युत विभाग के कर्मचारियों के इस रवैया से अजिज आकर पीड़ित ने सीएम पोर्टल व जिलाधिकारी से मामले में जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है ।