
– चार थानों की पुलिस बलव एक कंपनी पीएसी रही मौजूद
बिन्दकी/फतेहपुर । भारी पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम किया गया इस बीच हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही । अतिक्रमण हटाने के दौरान चार थानों की पुलिस तथा एक कंपनी पीएसी रही अतिक्रमण हटाने के दौरान ड्रोन कैमरा भी उड़ाया ।
शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 से शाम लगभग 5:00 बजे तक भारी पुलिस की ऐसी की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम किया गया । अतिक्रमण हटाने का काम नगर के खजुहा चौराहे से प्रारंभ हुआ खजुहा चौराहे में रोड किनारे बने एक बड़े पुराने मकान का आंशिक हिस्सा गिराया गया । यहां पर दो जेसीबी लगाई गई थी । इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम आगे बढ़ता गया सम्राट सिनेमा मोड़ के सामने तथा मोहल्ला बजरिया में बड़ा कुआं के सामने रोड के उत्तर दिशा में अतिक्रमण हटाने का लगातार काम किया गया जिन स्थानों पर लाल निशान लगाए गए थे । वहा तक का अतिक्रमण हटाने का काम किया गया । अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की भारी भीड़ दूर-दूर तक लगी रही पुलिस ने दोनों तरफ से रोड को ब्लॉक कर दिया था आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था । पुलिस ने महजनी गली होकर आवागमन बनाए रखा था । राजकुमार हटाओ अभियान शाम 5:00 बजे तक बजरिया मोहल्ले के उत्तरी दिशा में होते हुए कटरा मोहल्ले में उत्तरी दिशा में पहुंचा । वहां पर भी लगे लाल निशान तक अतिक्रमण को तोड़कर अलग कर दिया गया ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बकेवर,चांदपुर, बिन्दकी तथा जहानाबाद कुल चार थानों का फ़ोर्स मौजूद रहा । इसके अलावा एक कंपनी पीएसी भी लगी रही नायब तहसीलदार अरविंद कुमार सिंह, बिन्दकी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यदेव सिंह गौतम, कस्बा इंचार्ज व उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार लेखपाल धीरेंद्र श्रीवास्तव व नगर पालिका परिषद की टीम भी मौजूद रही ।
इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के और अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों भी अतिक्रमण हटाओ अभियान सड़क के दक्षिण दिशा में चलाया गया था । उत्तर दिशा में भी निशान लगाए गए थे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था जिन लोगों ने आत्मा हटा लिया था । वह अच्छी बात थी लेकिन कुछ लोगों ने आज कमान नहीं हटाया था पूरा समय दिया गया । जिसके चलते अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है । आवश्यकता पड़ने पर अभी भी अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा ताकि सड़क के चौड़ी करण का काम हो सके और आवागमन सुगम हो सके ।