
रिपोर्ट – मानव कुमार
बबेरू/बांदा । अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार ग्राम जुगरेहली थाना बबेरू के पंकज पटेल पुत्र रामकरण सिंह उम्र 20 वर्ष को अज्ञात वाहन ने हरदौली स्टॉप के पास मारी टक्कर जिससे पंकज गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
सूचना पर परिजनों के द्वारा नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले जाया गया । जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसको लेकर अस्पताल में कुछ देर अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।
समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तो जनसेवक ने खाना छोड़ तत्काल सीएचसी बबेरू पहुंच पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए इंस्पेक्टर बबेरू बलराम सिंह से वार्ता कर रात में ही तत्काल पंचनामा की कार्यवाही करवाने के बाद समाजसेवी पीसी पटेल ने जिलाधिकारी बांदा नगेंद्र प्रताप जी व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से आग्रह निवेदन कर देर रात 12 बजे पोस्टमार्टम हेतु आदेश कराया । जिससे देर रात लगभग 3 बजे वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम करवाते हुए रात में ही डेडबॉडी को ग्राम जुगरेहली थाना बबेरू पहुंचाया गया । पंकज चार भाई बहन में सबसे छोटा था अपने पीछे दो बहन व एक बड़ा भाई प्रांजल पटेल सहित माता पिता को छोड़ गया है । इस दुर्घटना से पूरे परिवार रिश्तेदारों में कोहराम मच गया ।
मृतक के चचेरे भाई के के पटेल ने बताया कि पंकज कोटा राजस्थान में आईआईटी करने के लिए गया था लेकिन 2 कट ऑफ से रूकने बाद प्रयागराज में सिविल इंजीनियर की तैयारी कर रहा था दीपावली की छुट्टी पर गांव आया था बीती 30 अक्टूबर शाम करीब 7 बजे ग्राम जुगरेहली से बबेरू जाते वक्त हरदौली स्टॉप के पास दुर्घटना का शिकार हो गया ।