
बिन्दकी/फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिस्सी में दीपावली की रात को आतिशबाजी करते समय घर के अंदर पेट्रोल भरी बोतल में चिंगारी पहुंच गई । जिसके चलते बोतल तेज धमाके के साथ ब्लास्ट होने से आग लग गई । जिसमें ग्रह स्वामी वीरेंद्र कुमार उम्र 55 वर्ष ,सुमित कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र वीरेंद्र,सपना देवी उम्र 27 पर पत्नी सुमित कुमार, मीना देवी उम्र 45 पर पत्नी वीरेंद्र कुमार तथा रोशनी देवी उम्र 25 वर्ष पुत्री वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से झुलस गए ।
सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात को भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिसमें वीरेंद्र कुमार, सुमित कुमार तथा सपना देवी की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल से कानपुर हेलट के लिए रेफर कर दिया जिनका अभी भी उपचार किया जा रहा है ।