
फतेहपुर । जनपद में रविवार को भैया दूज का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जहां बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगा कर मुंह मीठा करवाया ।
समूचे जनपद में यह त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जाता रहा है । इस दिन को श्रद्धा पूर्वक मनाने से भाई की आयु वृद्धि और बहन को सौभाग्य सुख की प्राप्ति होती है । भाई दूज के पावन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की । इस खास मौके पर भाई-बहनों ने एक-दूसरे को उपहार देकर अपने प्यार का इजहार किया जिसमे भाइयों ने अपनी लाड़ली बहनों को उपहार स्वरूप बर्तन,आभूषण और रुपए व आदि सामान दिए । भैया दूज का पर्व हर साल दीवाली के तीसरे दिन कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाया जाता है । इसी के साथ सभी मंदिरों में भारी भीड़ रही । इसके बाद बाजार से मिठाई खरीदी गई । बहनों ने भाइयों को शुभ मुहूर्त में तिलक लगाया ।
टीका भाई की लंबी आयु की कामना का प्रतीक होता है । बदले में भाई ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया । त्योहार के मौके पर बहनों ने भाइयों को खास अंदाज में विश किया ।