
फतेहपुर । मजदूरी करके घर वापस जा रही महिला को ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर लगते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
घटना में थरियांव थाना क्षेत्र के अरबपुर गांव निवासी शिवम पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया की शनिवार की शाम मां मंगलेश कुमारी (38) मजदूरी करके घर वापस आ रही थी । जैसे ही अरबपुर मोड के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही बेटी काजल बेटा शिवम,शुभम का हाल बेहाल रहा । पिता की कुछ सालों पहले मृत्यु हो चुकी है । तीनों भाई बहन के सर से माता-पिता का साया उठ गया । जिससे भरण पोषण में काफी दिक्कतें होंगी ।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।