
फतेहपुर । आचार्य कुलम संस्थान की बैठक मोटेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रदीप तिवारी ने की वही संचालन अशोक वाजपेई ने किया व विशिष्ट अतिथि के रूप में भोलानाथ मिश्र मौजूद रहे ।
आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आचार्य प्रदीप तिवारी ने सभी आचार्य बंधुओ से मंथन किया,जिसमें 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 4 फरवरी को उपनयन संस्कार आदि कार्यक्रम संपादित करने हेतु विभिन्न समितियां को गठन हेतु सुझाव दिया ।
बैठक को संबोधित करते हुए भोलानाथ मिश्र ने यज्ञ आयोजन का सुझाव दिया तथा तय किया गया कि आगामी बैठक में उसके रूप रेखा हेतु समाज के संभ्रांत नागरिक भक्त जन स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ मिलकर चिंतन किया जाएगा । जिसमें सामूहिक उप नयन संस्कार भी संपादित किए जाएंगे । 14 जनवरी को समरसता भोज पूर्व की भांति मनाया जाएगा । जिसमें समाज के सभी वर्गों का आवाहन एवं समस्था का संदेश आचार्य कलम द्वारा दिया जाता रहा है । बैठक का संचालन आचार्य अशोक वाजपेई ने किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से भोला मिश्रा,अशोक बाजपेई, राकेश त्रिवेदी, पंकज शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी चंद्रिका प्रसाद शुक्ला, रामबाबू शर्मा, राजकिशोर रहे ।