
रिपोर्ट – मानव कुमार
– जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सालिनी सिंह के आगे झुका बांदा प्रशासन
नरैनी/बांदा । जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सालिनी पटेल द्वारा आन्दोलन करने के अल्टीमेटम के बाद जिला प्रशासन ने बंद किए गए अशोक स्तम्भ को आम लोगों के लिए खोल दिया । विगत माह से स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक अशोक स्तंभ को जिला बांदा के प्रशासन की दबंग गई के चलते अशोक स्तंभ को कैद कर लिया गया था । कैद करने का अभियान वर्तमान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वित्त एवं राजस्व के द्वारा चलाया गया था जिसके क्रम में जिलाधिकारी बांदा मंडलायुक्त सहित केंद्रीय एवं उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान देते हुए अशोक स्तंभ को आजाद करने हेतु ताला खोलने का निवेदन किया गया था । जिसके क्रम में जिला प्रशासन के संज्ञान ना लेने पर जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सालनी सिंह पटेल के द्वारा खुली चुनौती देते हुए 4 नवंबर 2024 को अशोक स्तंभ के आजाद करने हेतु ताला तोड़ने का एवं जेल भरो आंदोलन का आयोजन रखा गया था ।
लिखित चुनौती का जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए रात्रि कालीन समय अवधि में ताला खोल कर आजादी के प्रतीक अशोक स्तंभ को आजाद कर दिया गया । शहीदो के सम्मान में शालिनी सिंह पटेल मैदान में के नारों से अशोक लाट गूंज से ही जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में खुद से ही ताला खोल कर अशोक स्तंभ को खोल कर आम जनमानस के लिए आजाद कर दिया गया । आगे भी शालिनी पटेल के द्वारा लोकतंत्र की लड़ाई जारी रहे ।