
कानपुर । नरवल तहसील के विकासखंड सरसौल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवामीर में लगभग 3 वर्षों से राशन की दुकान नहीं थी राशन लेने के लिए ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर नौगवा गौतम गांव जाकर राशन लाना पड़ता था पूर्व के कोटेदार धीरेंद्र सिंह के अस्वस्थ होने के कारण कोटा नौगवा गौतम के कृष्ण कुमार के पास था ।
वहीं से राशन वितरण किया जा रहा था कई बार पुरवामीर में कोटा के लिए बैठक की गई लेकिन परिणाम शून्य रहा । इसके बाद कोटा पुनः नौगवा गौतम चला गया काफी प्रयास से लगभग 1 वर्ष बाद गांव में कोटा लाने की प्रक्रिया शुरू की गई । जिसमें सचिव गिरीश कुमार एवं ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह द्वारा 15 दिन पूर्व मुनादी करवाई गई।सचिव गिरीश कुमार ने बताया कि कोरम के अभाव में बैठक को निरस्त कर दिया गया था इसके बाद पुनः सोमवार को पंचायत भवन के परिसर में राशन की दुकान के लिए ग्रामीणों की खुली बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान ग्रामीणों ने पुनः प्रभाकर को उचित दर विक्रेता बनाए जाने की सहमति जताई । विकासखंड स्तर के पर्यवेक्षक के रूप में ADO पंचायत अशोक सचान ADO कोऑपरेटिव रविकांत वर्मा एवं सचिव गिरीश प्रजापति द्वारा कोरम को पूरा करवाया गया तथा प्रभाकर सिंह पुत्र भान प्रताप सिंह को राशन की दुकान आवंटित के लिए चुना । इस दौरान ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह, रामस्वरूप पाल,महेश चंद्र तिवारी,हरिभान सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।