
फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपदस्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत चिन्हित पीएम श्री परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है । इसको प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें इसके लिए सम्बंधित खंड विकास अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्य कराये एवं जिन विद्यालयों में फर्नीचर की आवश्यकता है । जिसको नियमा नुसार कार्यवाही करते हुए उपलब्ध कराये । जिसकी निगरानी जिला विकास अधिकारी को संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जो भवन ध्वस्तीकरण योग्य है । जिसका नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाय । निर्माणाधीन परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिए साथ ही जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है । जिसका नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए हस्तांतरित कराये । उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में कृषि योग्य भूमि है । रिपोर्ट से अवगत कराये ।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्रा की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति है । उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को अपने स्तर से निर्देशित करें कि अभिभावकों के साथ समन्वय बनाकर बच्चों की उपस्थिति बढाई जाय साथ ही अभिभावकों के साथ बैठक की फोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराये ।
उन्होंने कहा कि निपुण् भारत के तहत संघर्षशील व मध्यम श्रेणी के बच्चों को विशेष ध्यान देते हुए निपुण् बनाया जाय साथ ही निपुण् परीक्षा होने तक अधिक आवश्यकता है । तभी शिक्षकों की छुट्टी स्वीकृत की जाय व मेडिकल अवकाश के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित समिति की संस्तुति के बाद ही अवकाश स्वीकृत किया जाय ।
उन्होंने शिक्षण योजना के अंतर्गत (शिक्षण सामग्री,सीखने की सामाग्री आदि) का उपयोग का प्रतिशत असोथर,देवमई,हथगाम का कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सम्बंधित को दिये साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि उक्त योजना का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि जिन विद्यालयों का निपुण् परीक्षा का रिजल्ट सही नही है । उन विद्यालयों पर विशेष ध्यान देकर संघर्षशील व मध्यम श्रेणी के बच्चों को सक्षम श्रेणी में लाया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0,उपायुक्त मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी,खंड शिक्षाधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।