
अमित कुमार देव
कार्यकारी सम्पादक/कानूनी सलाहकार
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में “बाल मेला” का भव्य आयोजन कर बड़े धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया । यह दिन बच्चों के लिए खास था,क्योंकि यह न केवल उनके अधिकारों और खुशियों का प्रतीक है । बल्कि हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी है । नेहरू जी हमेशा बच्चों को देश के उज्जवल भविष्य की नींव मानते थे और उनका यह आदर्श आज भी हम सभी के दिलों में जीवित है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन वंदना सत्र में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद विधानसभा के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्र , प्रबंधक डॉक्टर एसके मिश्रा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,प्रधानाचार्य बलराम सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । वही व्यवस्था प्रमुख देवेन्द्र ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया ।
वही प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने कहा यह कार्यक्रम अध्ययन अध्यापन को दृष्टि में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कौशल विकास को निखारने तथा बच्चों में छिपी हुई किसी भी प्रकार की प्रतिभा का विकास करना है । इसके द्वारा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है । साथ ही सब समूह के रूप मे कार्य करना सीखते हैं । बाल मेले में लगे हुए विभिन्न स्टालों के द्वारा छात्र छात्राओं में व्यवसायिक गुण का विकास करना भी है । यह मेले का आयोजन बच्चों को आत्म निर्भरता का पाठ सीखने के लिए किया गया है । खुद बच्चों ने खान-पान की वस्तुओं को स्टॉल लगाने के साथ-साथ आदि के भी स्टाल लगे । जिसमें शिक्षकों ने भी उनकी मदद की है । उक्त मेले में आए बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में वह सारे गुण विकसित होते हैं जो अन्य विद्यालयों में नहीं होते । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर है । ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सीखने की प्रक्रिया विकसित होती है और उत्साहवर्धन होता है । विद्यालय के प्रधानमंत्री छात्र आदर्श ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र सांसद एवं कन्या भारती द्वारा किया गया । सभी कक्षाओं के विभिन्न स्टाल लगे । जिसमें खाने-पीने के अनेक स्टॉल बाहुबली बताशा, कटोरी चाट, सैंडविच, बताशे, बर्गर, पाव भाजी, चाऊमीन, चिली पोटैटो, फिंगर चिप्स, भेल पूडी, पेड़ा रसगुल्ला तथा अनेक गेम्स की स्टार लगे भैया बहनों में स्टॉल लगाने तथा सामान खरीदने की होड़ लगी रही । छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह रहा ।
शिशु वाटिका के छात्र छात्राओं को भ्रमण पर शहीद स्थल बावनी इमली ले जाया गया ।