
फतेहपुर । मलवा कस्बे के सरस्वती शिशु बाल विद्या मंदिर में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । बाल मेले में स्कूली बच्चों ने चाट,बताशा, चाऊमीन, बर्गर, समोसे, फल, कोल्डड्रिंक्स आदि के स्टाल लगाए । जिसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया । बच्चों ने उत्साह के साथ मेले में भाग लिया ।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस बाल मेले का आयोजन किया गया है । इस पर खुद बच्चों ने खानपान की वस्तुओं का स्टॉल स्टॉल लगाए हैं । जिसका सभी आगंतुकों ने आनंद लिया और खरीददारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अवधपाल सिंह,संजय सिंह,किरन जी,उपेंद्र ,अंकित,आशीष आदि मौजूद रहे ।