
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है,वो अति निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए ।
मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि जाँच इसलिए ज़रूरी है ताकि दोषियों को सज़ा मिल सके और आगे ऐसी घटनाएँ फिर न हों ।
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिन्तनीय। इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जाँच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके तथा आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2022
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी का काफ़िला रोके जाने के मामले की जाँच के लिए पंजाब सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है ।
सुप्रीम कोर्ट में भी इस संबंध में एक याचिका दाखिल की गई है, जिस पर कल सुनवाई होनी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब में सड़क मार्ग से फ़िरोज़पुर में एक रैली के लिए जा रहे थे । रास्ते में सड़क पर विरोध प्रदर्शन होने के कारण उनके काफ़िले को करीब 20 मिनट तक पुल पर ही रुकना पड़ा ।
इसके बाद वो वापस एयरपोर्ट लौट गए । गृह मंत्रालय ने इसे सुरक्षा में चूक बताया था ।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले पर कहा, “प्रधानमंत्री के वापस लौटने पर मुझे खेद है । कुछ लोग वहां अचानक से विरोध-प्रदर्शन करने चले गए थे । इसमें कोई साज़िश जैसी बात है तो पूरे मामले की जाँच कराएंगे ।”
मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए ।
उन्होंने लिखा- पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान,आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति की जा रही है वह भी उचित नहीं,जबकि घटना के संबंध में राजनीति को विराम देकर इसकी गंभीरता के अनुरूप निष्पक्ष जाँच होने देना ही उचित है ।
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिन्तनीय। इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जाँच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके तथा आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2022