
फतेहपुर /बिन्दकी : आज समाजवादी पार्टी का बिन्दकी विधानसभा के समस्त बूथ,सेक्टर व जोन प्रभारी तथा समस्त फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों (समस्त दलों) की संयुक्त समन्वय कार्यकर्ताओं की बैठक उत्तम मैरिज हॉल (महावीर गार्डन) ललौली रोड,जोनिहा तहसील बिन्दकी फतेहपुर में सम्पन्न हुई ।
जहाँ समाजवादी पार्टी के समस्त सहयोगी दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे, सभी पार्टियों में समाजवादी पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया),राष्ट्रीय लोक दल महान दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट,अपना दल (कमेरावादी) , सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,भगीदारी पार्टी,राष्ट्रीय उदय पार्टी ,भारत माता पार्टी,जनता उन्नत पार्टी,राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी,देश बचाओ पार्टी ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया और विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का ऐलान भी किया ।
इस बैठक पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष व 239_ विधानसभा बिन्दकी के भावी प्रत्याशी नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने समस्त सहयोगी दलों के पदाधिकारियों से एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव व सहयोगी दलों ने कहा कि बिन्दकी विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मिश्र से बेहतर प्रत्याशी नही हो सकता है जोकि रात दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी विचारधारा को घर घर पहुचाने का काम कर रहा है सभी ने मिश्र जी के कार्यों और उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए तैयारियों पर जोर दिया है ।
इस मौके पर नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि जिस तरह हमारे नेता अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में रात दिन एक कर संघर्ष कर रहे हैं उसी तरह हम सभी को एक हो कर जनपद की सभी विधानसभा सीट कर समाजवादी परचम लहराने का काम करेंगे । मैं आख़िरी सांस तक समाजवादी विचारधारा और समाजवाद का अनुयायी रहूँगा और समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद है और हमेशा जिन्दाबाद रहेगी ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन यादव,जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी बिन्दकी विधानसभा सुरिज पाल रावत,अनिरूद्ध यादव विधानसभा अध्यक्ष बिन्दकी,जीतू उत्तम पटेल,जगनायक यादव ,समरजीत सिंह,दयालू गुप्ता के अलावा समस्त सहयोगी दलों के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।