
– कोई व्यक्ति ठंड में खुले में न सोए का विशेष ध्यान रखे, करे मुकम्मल तैयारियां- रविन्द्र सिंह
फतेहपुर । गरीब/असहाय/ निराश्रित/ जरूरतमंद /कमजोर वर्ग के नागरिकों को शीतलहर/ठंड/पाला से बचाने हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप शीतलहर/ठंड/पाला से बचाव हेतु सभी मुकम्मल तैयारियां जल्द से जल्द करने के निर्देश संबंधितो को दिये । उन्होंने कहा कि शीतलहर/ठंड/पाला में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाए का विशेष ध्यान रखा जाय भीड़–भाड़ (रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप आदि) वाले क्षेत्र में रैन बसेरा स्थापित किये जाए साथ ही रैन बसेरा में पर्याप्त कंबल, रजाई, गद्दे ,शुद्ध पेय जल, शौचालय,प्राथमिक उपचार,अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय साथ ही स्थाई रैन बसेरो में आवश्यकतानुसार रंगाई, पुताई ,शौचालय व स्नानघर की साफ सफाई,विद्युत व्यवस्था करा ली जाय एवं रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की तैनाती की जाय और समय–समय पर औचक निरीक्षण भी करते रहे ।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक/भीड़–भाड़ वाले स्थानों में शीतलहर/ठंड/पाला से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराई जाय । उन्होंने कहा कि शीतलहर/ठंड/पाला से बचाव हेतु सामग्री वितरण की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाय । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि शीतलहर/ठंड/पाला से बचाव के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करा ले ।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड को देखते हुए बच्चों को स्वेटर,जैकेट,जूते, मोजे पहनकर आये के लिए प्राधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को निर्देशित करे ।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि शीतलहर/ठंड/पाला से पशु हानि न होने पाए का विशेष ध्यान रखे एवं गौशालाओ में काऊ कोट,तिरपाल,अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ले । उन्होंने कोहरे मे दुर्घटना से बचाव हेतु ट्रैक्टर की ट्रालियों, वाहनों में रिफ्लैटर टेप लगवाने के निर्देश सम्बंधित को दिये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप,उप जिलाधिकारी सदर,बिंदकी,खागा,पुलिस क्षेत्राधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त तहसीलदार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उप कृषि निदेशक,उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त मनरेगा सहित समस्त ईओ उपस्थित रहे ।