
फतेहपुर । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ll देवेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर जनपद में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कृत कार्रवाई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, खासमऊ खागा फतेहपुर से सरसों तेल व चावल के के 2 सर्वे नमूना संग्रहित तथा उपस्थित विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा मानकों से जागरूक किया । तहसील बिन्दकी के औंग में आयोजित स्थानीय मेला में खाद्य कारोबारकर्ताओं के 34 खाद्य पदार्थों की FSW द्वारा त्वरित जांच की गई जिसमें से 12 खाद्य पदार्थ मानक के विपरीत पाए गए । जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के खाद्य पदार्थ मानक के विपरीत पाए गए उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए । 3. शिव शक्ति राइस मिल से फोर्टीफाइड चावल का नमूना संग्रहित खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव, दिनेश चंद्र, सिद्धार्थ कुमार तथा पूजा गुप्ता उपस्थित रहे ।