
बिन्दकी/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 90 पौआ अवैध शराब तथा अवैध शराब बिक्री के 5435 रुपए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की । इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार की सुबह कस्बा इंचार्ज और उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार ने हमराही सिपाही अरविंद तथा अभिषेक के साथ नगर के मोहल्ला जहानपुर में छापेमारी की कारवाई किया । इस कार्रवाई में 20 पौआ देसी शराब तथा 70 पौआ अंग्रेजी शराब कुल 90 पौआ अवैध शराब बरामद हुई । पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी शिवकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया पुलिस ने आरोपी शिवकुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की ।
इस मामले में कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय सिंह परिहार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी, देशी शराब बेची जा रही है । जिसके तहत छापेमारी की कार्रवाई की गई । बताया कि कल 90 पौआ अवैध शराब मिली है और शराब बिक्री का 5435 रुपया भी मिला है । आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है ।