
बागपत । बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव के विद्यालय में गुरुवार को खेलते समय सात साल की छात्रा की हार्टअटैक से मौत हो गई । बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी । बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौली गांव के रहने वाले संदीप की पुत्री अपेक्षा अपनी मम्मी श्वेता के साथ अपने नाना सुभाष के यहां रहती थी । वह गांव के ही योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती थी ।