
फतेहपुर । “मिशन शक्ति अभियान फेज-5” के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में चन्द्रा बालिका इण्टर कॉलेज, पीरनपुर फतेहपुर में विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
विधिक जागरूकता के अन्तर्गत सर्व प्रथम उपस्थित अतिथिगणों को बैच लगाकर सम्मानित करते हुए धीरेन्द्र अवस्थी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जागरूकता अभियान का संचालन किया गया ।
जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पॉक्सो एक्ट के प्राविधानों, बाल विवाह,बाल भिक्षावृत्ति,बाल श्रम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम आदि के सम्बन्ध में उपस्थित बच्चों एवं आम जन मानस को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा उपरोक्त नियमों के एक्ट की धाराओं एवं प्राविधानों के सम्बन्ध में जानकारी साक्षा की गयी । केन्द्र प्रशासक श्रीमती मोहिनी साहू एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित अति महत्वपर्ण टोल फ्री नम्बरों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनके सदुपयोगों के बारें में जानकारी उपलब्ध करायी ।
इस मौके पर जिसमें विवेक चन्द्रा,ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी,सन्तोष कुमारी शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता,सिविल कोर्ट फतेहपुर,धीरेन्द्र अवस्थी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,मोहिनी साहू, केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर,मधुरिमा,केस वर्कर वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड हेल्पलाइन की समस्त टीम एवं प्रधानाध्यापिका एवं विद्यालय का समस्त स्टाप सहित संबंधित उपस्थित रहे ।