
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से एक बीएसएफ जवान घायल हो गया । विस्फोट सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास हुआ । जहां सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में वर्चस्व अभियान पर निकली थी । घटना में बीएसएफ जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं ।