
फतेहपुर । गत वर्षों की भांति पुनः आज डॉ० सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिन्हित राधानगर के जरूरतमंद वृद्ध, दिव्यांगजन लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया ।
डॉ० अनुराग द्वारा बीती रात 10 बजे ज्वालागंज,सदर अस्पताल व कलक्टरगंज में घूम कर ऐसे जरूरतमंदों जो कि इन सर्दियों में बिना रजाई कम्बल के खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।उन्हें भी कम्बल प्रदान कर सर्दी कम करने का अल्प प्रयास किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुनील जोशी उपस्थित रहे ।