
फतेहपुर । जैविक खेती के गुर सीखने को किसानो का एक जत्था झाँसी के लिए रवाना किया गया । यहां किसान जैविक खेती के लाभ जानेगे । वैज्ञानिकों द्वारा माडल प्रस्तुत कर किसानो को दक्ष किया जायेगा ।
मंगलवार को उपनिदेशक कृषि राम मिलन सिंह परिहार ने कृषि भवन लखनऊ बाईपास के पास से हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया । राजकीय कृषि विद्यालय चिरगांव झांसी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सचान के द्वारा किसानो को जैविक खेती के प्रशिक्षित किया जायेगा । कृषि विभाग के सर्विस प्रोवाइडर ईश एग्रीटेक प्रा. लि. इन्दौर म. प्र. से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा और फील्ड ऑफिसर अजय कुमार, दीपांकर सिंह आदि रहे ।