
– औंग चिकित्सालय में तैनात रहे डाॅ. अरविन्द सिंह की प्रताडना व शासन को गलत जानकारी देने का आरोप
फतेहपुर । जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी द्वारा औग आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात रहे स्वर्गीय डाॅ. अरविन्द कुमार सिंह के गृह जनपद उन्नाव की जगह अपने अधीनस्थ बाबुओं की मिली भगत से हेरफेर कर गृह जनपद कानपुर नगर बताकर गुमराह करने, मेडिकल बिल पास करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का गम्भीर आरोप उनकी पत्नी सीमा सिंह ने लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित विभाग से सम्बंधित आयुष सचिव,आयुष निदेशक व जिलाधिकारी फतेहपुर को एक पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है । जिस पर सूत्रों के अनुसार जांच निदेशक आयुष को दी गई है । निदेशक को 02 जनवरी 2025 तक जांच रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है ।
पीड़िता का कहना है कि जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी डाॅ. सुधीर रंजन इसी दिसम्बर माह की 31 तारीख को सेवा मुक्त हो रहे है और जांच को प्रभावित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं ।
पीडिता सीमा सिंह ने अपने पति की मौत के लिए जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी की प्रताड़ना को ही जिम्मेदार ठहराया है और उनके सेवा निवृत्त होने के पहले कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
सीमा सिंह ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह पर अपना विस्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि वे अपने स्तर से जांच करा कर दोषी जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही कराए जिससे कोई अन्य डाक्टर या अन्य कर्मचारियों के साथ उपीडनात्मक कार्यवाही न हो ।