
फतेहपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भारत की संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता करोडों दलितों,पिछडों के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर आपत्ति जनक टिप्पणी की गई है । जिससे देश व प्रदेश में दलित,पिछडो एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुँचा है । गृहमंत्री की इस टिप्पणी से दलित पिछडों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है ।
समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है । जिससे दलित,पिछडे,समाज के जीवन में खुशहाली आये । भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के विरूद्ध की गई टिप्पणी अति खेद जनक है । समाजवादी पार्टी जनपद इकाई भारत के राष्ट्रपति से निम्न मांग करती है । भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर पर की गई । अपमानजनक टिप्पणी के लिए अतिशीघ्र जनता से माफी मांगे जाये ।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से अति शीघ्र हटाया जाए ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव,महामंत्री चौधरी मंजर यार, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी,हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या,नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्या,संतोष द्विवेदी,वीरेंद्र यादव, दयालु गुप्ता, दलजीत निषाद, विपिन यादव, एड जगदीश सिंह, कमलेश वर्मा, गणेश वर्मा, राम बहादुर यादव, शमीम अहमद ,राम नरेश पटेल,सुशील दोषी,जंग बहादुर मखलू, राम कृपाल सोनकर, अनिरुष यादव,रीता प्रजापति,मनोज यादव,संगीता पासवान,डी जी कुशवाहा ,रमेश रीता शाहू, गुड्डू अकरम, देवेंद्र लोधी, सुघर लाल यादव,डॉ० अफसर अली,हसीब अहमद,महफूज खान,शिव सिंह यादव, पावेज़ आलम, सलमान अहमद, संदीप माली,आजम खान, अमित मौर्या, सुशील यादव,रमेश पासवान,अजीत पटेल ,रमेश पटेल ,जग नायक सचान,राम बाबू यादव,सियाराम यादव,कपिल यादव,हीरा लाल साहू ,शकील गोल्डी,प्रेमनाथ विश्वकर्मा,जय करन यादव,श्रीचंद्र विश्वकर्मा, नागेंद्र यादव,शकील अकबर,उदय लोधी,कुश वर्मा,सलमान अहमद, अंकित यादव,अकील अहमद,राजबाबू यादव,अनिल यादव,गार्गी दीन बाजपेई,मुन्ना बाजपेई,रईस अहमद,दीपक डब्लू, अलबख्श सौदागर, शिव शंकर यादव,अजय लोहिया, कामता प्रसाद,वीरेंद्र यादव, बृजेंद्र यादव,सलमान अहमद, रुक्कू यादव,मुशीर अहमद, शमीम अहमद, बबलू यादव,दरखसा बानो, रामकिशोर पाल ,रजत यादव, मानसिंह यादव ,संतोष यादव, सऊद अहमद, संजीत यादव, ललित सैनी, इब्राहिम खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।