
फतेहपुर । जनपद के असोथर ब्लाक के किसान के बेटे विजय कुमार पुत्र सूर्यकुमार व श्रवण कुमार पुत्र हरिशरण दुबे,महेश निषाद पुत्र ननकाई ने बिहार में टीजीटी परीक्षा में चयनित होकर जिला एवं अपने ब्लॉक का नाम रोशन किया है । वही छात्र विजय कुमार ने बताया कि हम तीनों मित्र प्रयागराज में रह कर एक ही रूम पर तैयारी करते थे और हम तीनों ने मिलकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जैसे ही ग्रामवासियों को सूचना लगी तो उनमें उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और मिलने वालों ने आकर उन्हें बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया आज किसान की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई तो किसान अपने बेटे सहित मौजूद हुए । वहां मौजूद किसानों ने उनके बेटे को आशीर्वाद प्रदान किया वही इस अवसर पर तमाम किसान मित्र एवं नेता मौजूद रहे ।