
नई दिल्ली । भगोड़े कारोबारी विजय माल्या एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED से राहत की मांग की है । माल्या ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ED और बैंक उसके द्वारा लिए गए कर्ज से दोगुना वसूल चुके हैं ।
माल्या ने कहा, कर्ज रिकवर करने वाले ट्रिब्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइंस (KFA) का कर्ज 6203 करोड़ रुपए आंका है, इसमें 1200 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है । लेकिन बैंकों ने 14,130 करोड़ रुपए से ज्यादा रिकवर कर लिया है ।