
कानपुर : वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन, कानपुर जोन व जिला का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमें जोन अध्यक्ष पद पर रोहित तिवारी ने 122 मत प्राप्त करते हुए 23 वोटों से विजयी हुए ।
जोन मंत्री पद पर अंकुर श्रीवास्तव ने 129 मत प्राप्त करते हुए 36 वोटों से विजयी हुए । जिलाध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा ने 108 मत प्राप्त करते हुए 7 वोटों से विजयी हुए ।जिलामंत्री पद पर शोभित अग्रवाल ने 104 मत प्राप्त करते हुए 2 वोट से विजयी हुए । जिला उपाध्यक्ष पद पर विवेक कुमार ने 119 व श्रीकृष्णा तिवारी 109 मत प्राप्त करते हुए विजयी हुए एवं प्रांतीय प्रतिनिधि संजय दीक्षित,जितेन्द्र मिश्रा, जोन कोषाध्यक्ष विनीता कमल,संयुक्त मंत्री सोनल लीलानी, विक्रांत कुमार,जिला कोषाध्यक्ष विनीत द्विवेदी,संगठन मंत्री अजीत वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष देवर्षि दुबे मंत्री उदयराज,एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललितेश तिवारी,वाणिज्य कर चतुर्थ श्रेणी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी,आशुलिपिक संघ के पूर्व महामंत्री रतिकांत पाल,नीरज यादव,प्रभात त्रिपाठी,आनंद पाण्डेय, रघुराज सिंह,संजय श्रीवास्तव,आर पी सिंह,अमजद इलियास, आशा श्रीवास्तव,शालनी मिश्रा,प्रतिभा निगम,राधामोहन,विनोद कुमार,पवन पाण्डेय,विशाल मिश्रा,अरुण बाजपेई,अनुभव पाण्डेय, मसूद अख्तर आदि ने बधाई दी ।