
Today we have sent the first of several urgent deliveries of surplus medical equipment to our friends in India to help provide life-saving care for vulnerable Covid patients. No-one is safe until we are all safe. pic.twitter.com/HOudeYv86c
— Dominic Raab (@DominicRaab) April 25, 2021
ब्रिटेन ने कोरोना से मुक़ाबले के लिए भारत को 600 से अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भारत भेजने का ऐलान किया है ।
ब्रितानी सरकार के अनुसार,रविवार को वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर उपकरणों की एक खेप को भारत रवाना किया जाएगा ।
उम्मीद है कि पहली खेप मंगलवार सुबह तक भारत पहुंच जाएगी । वहीं बाकी के उपकरण अगले सप्ताह के अंत तक भारत पहुंच जाएंगे । ब्रिटेन ने इन उपकरणों को भारत की अपील और ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन के ऐसा करने के वादे के बाद भेजा है ।
ब्रितानी सरकार ने 600 से अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों को भारत को देने का वादा किया है । इस मदद के लिए पैसे का इंतजाम विदेशी,काॅमनवेल्थ और विकास कार्यालय के सरप्लस स्टाॅक से किया गया है ।
इन उपकरणों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन काॅन्सन्ट्रेटर शामिल हैं । इन उपकरणों का इंतजाम करने में ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने मुख्य भूमिका निभाई है ।
उसने एनएचएस के साथ वहां के उपकरण सप्लायर और निर्माताओं के साथ मिलकर जीवन बचाने वाले उन जरूरी उपकरणों की पहचान की जिन्हें भारत भेजा जा सकता है ।
भारत में इस सप्ताह कोरोना के नए मामलों और मौतों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई है । इस चलते अस्पतालों में बिस्तरों के अलावा उपकरणों और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है ।
रिपोर्ट के अनुसार,ब्रिटेन से नौ हवाई कंटेनरों में 495 ऑक्सीजन काॅन्सेन्ट्रेटर, 120 गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर और 20 मैनुअल वेंटिलेटर भेजे जाएंगे ।
We are supporting our Indian friends with medical equipment to help them in the battle against Coronavirus. We will win this fight together. pic.twitter.com/6hooGtbI3M
— Alex Ellis (@AlexWEllis) April 25, 2021
ये उपकरण भारत में मरीजों के जीवन को बचाने में मददगार होंगे । ऑक्सीजन काॅन्सेन्ट्रेटर का काम हवा से ऑक्सीजन निकाल कर मरीजों को देना होता है ।
अस्पताल में जब ऑक्सीजन सिस्टम बंद हो जाए तब रोगियों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में इसकी जरूरत होती है । यह अस्पताल से बाहर घर पर इलाज कराने वाले रोगियों के भी काम आता है ।
इस बारे में प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन कह चुके हैं कि एक मित्र और भागीदार के रूप में हम भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं,जो कोविड-19के खिलाफ लड़ाई में चिंताजनक दौर से गुजर रहा है । ये उपकरण भारत में इस भयानक वायरस से जीवन को बचाने के प्रयासों में ब्रिटेन का समर्थन करने के लिए है । हम इस कठिन समय में भारत सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे ।
वहीं विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने कहा कि इस महामारी से भारत की लड़ाई के सबसे सबसे कठिन दौर में हम उन्हें महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों से मदद कर रहे हैं ।