
फ्रांस में रविवार को तुलनात्मक रूप से ऐसे मामले अधिक आए जिसमें मरीज़ को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के संकेत दिये हैं ।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटों में अस्पतालों में कोविड-19 के कारण 145 लोगों की मौत हो गई है । जबकि एक दिन पहले जहां आईसीयू में एडमिट होने वाले मरीज़ों की संख्या जहां 5958 थी वहीं रविवार को यह बढ़कर 5978 हो गई ।
देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 24 हज़ार से अधिक मामले सामने आए ।
फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1,02,858 लोगों की मौत हो चुकी है