
बिन्दकी/फतेहपुर । खेत में काम करते समय एक पेड़ में बैठी मधुमक्खियां ने हमला कर दिया । जिससे तीन लोग घायल हो गए । मधुमक्खियां के हमले से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे गुलशन उम्र 22 वर्ष पुत्र राजू तथा गुलशन का छोटा भाई सौरभ उम्र 17 वर्ष तथा राजेश उम्र 45 वर्ष पुत्र रामनरेश तीनों निवासी मुरादपुर कोतवाली बिन्दकी फतेहपुर मुरादपुर गांव के समीप खेतों में काम कर रहे थे । तभी एक पेड़ में बैठी मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया मधुमक्खियां के हमले से हड़कंप मचा रहा । मधुमक्खियां के हमले से तीनों लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।