
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सरसौल में शनिवार की रात घर के बाहर खड़ी हुई दो ई रिक्शा से चोर चार बैटरी चोरी कर ले गए । बाइक सवार चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई है । रविवार की सुबह ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । इस मामले में महाराजपुर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल पावर हाउस निवासी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि उनके दो ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ी थी । सुबह जब वह ई-रिक्शा के पास पहुंच कर देखा कि दोनों ई-रिक्शा की गद्दी खुली पड़ी है । उन्होंने गद्दी हटाकर देखा तो दोनों ई-रिक्शा के चार बैटरी गायब थी । इसके बाद उन्होंने घर में आकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें देखा कि एक बाइक से चोर आते है और ई रिक्शा के बैटरी खोलकर बाइक से दो बार में चार बैटरी ले गए । इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।