
बिन्दकी/फतेहपुर । साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित ई रिक्शा पेड़ से जा टकराया जिसके चलते ई रिक्शा चालक घायल हो गया । जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दकी मुरादीपुर मार्ग में गौसपुर मोड़ के समीप साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित ईरिक्शा एक पेड़ से जा टकराया जिसके चलते ईरिक्शा चालक राम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चंदनपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गया । जिसको एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी से जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया ।