
फतेहपुर । जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है । जहां एक ऑटो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया । जिसमे ऑटो सवार सवार चार महिलाएं और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट गया । हादसे में ऑटो में सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । वही घटना में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को ऑटो से बाहर निकालने में मदद की । स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की । जहां एक घायल बुजुर्ग राजा राम निवासी बरमपुर हुसैनगंज के साथ चार नर्स व एक अन्य युवक है ।
वही चौकी प्रभारी सुमित देव पाण्डे ने बताया की गम्भीर घायल बुजुर्ग राजा राम को जिला अस्पताल भेजा गया है वही महिलाओं को हल्की चोटे आयी है ।