
फतेहपुर । शासन की मंशानुरूप आम जन मानस की समस्याओं को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
सम्पूर्ण समाधान तहसील खागा में शिकायतकर्ता शिवराज सिंह ग्राम हसनपुर कसार ब्लॉक ऐराया ने अपने अराजी में धारा– 24 के अंतर्गत मुकदमा उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद किया है । परन्तु ग्राम प्रधान द्वारा किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए भूमिधारी अराजी में जबरन रास्ते का निर्माण कराने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया । जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व लेखपाल को निर्देश दिए मौके का मुआयना करते हुए नियमा नुसार आवश्यक कार्यवाही करे ।
वही सुनीता सिंह पत्नी महेश सिंह ग्राम अमिलिहापाल ब्लॉक हथगाम ने गाटा संख्या 1329/0.1700 हेक्टेयर में से 0.0750 हेक्टेयर के खातेदार सीताराम व विजय सिंह पुत्रगण प्रताप सिंह जिनका मौके पर कब्जा दखल रहा है । जिसका निष्पादित और नामांतरण भी हो चुका है और सुरेन्द्र सिंह व विजय द्वारा क्रय जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे है । प्रार्थना पत्र दिए, जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व लेखपाल को निर्देश दिए मौके का मुआयना करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करे ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व,पुलिस, विकास विभाग, छात्रवृत्ति, कृषि,आवास,पेंशन,भूमि,सिंचाई,नलकूप, शिक्षा, मनरेगा, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से संबंधित कुल 207 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए के सापेक्ष 07 का मौके पर निस्तारण किया गया ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील खागा के अवशेष निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण कर मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य कराने के निर्देश कार्यदाई संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ को दिए ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी खागा,तहसीलदार खागा,मुख्य चिकित्सा धिकारी,जिला विकास अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी,डीसी मनरेगा, नायब तहसीलदार,उप कृषि निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,जिलाकार्यक्रम अधिकारी,जिलापिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ,ईओ,खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित संबंधित उपस्थित रहे ।