
फतेहपुर । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर आज गिरिजा देवी महाविद्यालय, खागा में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा ।
जिसमें सेवायोजन कार्यालय से शशॉक पान्डेय, प्रभारी कॅरियर काउन्सिलिंग व चन्द्र किशोर,वरिष्ठ सहायक द्वारा विद्यालयों के 117 छात्र/छात्राएं को विभाग के पोर्टल रोजगार संगम पोर्टल, सेवायोजन पोर्टल व एन.सी.एस. पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर छात्र/छात्राओं को कॅरियर सम्बन्धी मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश प्रसाद मिश्र द्वारा की गयी ।
जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 19 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से अभिनव प्रज्ञा स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, हरदौरपुर, चौडगरा, फतेहपुर में प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।