
बिन्दकी/फतेहपुर । कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के तेंदुली गांव में रविवार की सुबह लगभग 7:00 बजे ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार आदित्य कुमार उम लगभग 26 वर्ष पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम हरदौली कोतवाली बिन्दकी फतेहपुर गंभीर घायल हो गए । घायल बाइक सवार युवक आदित्य कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया ।
इस मामले में घायल युवक के पिता राम सजीवन ने बताया कि उनका पुत्र कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है और बाइक द्वारा कानपुर से अपने घर हरदौली आ रहा था । तभी तेंदुली गांव में ई-रिक्शा ने तेज टक्कर मार दी जिसके चलते उनका पुत्र गंभीर घायल हो गया है ।