
फतेहपुर । आज हनुमान जयंती व खालसा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में विद्या कोचिंग सेंटर व सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में लगे रक्तदान शिविर में 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर का उदघाटन नगर पालिका चेयरमैन राज कुमार मौर्य ,पूर्व प्रिंसिपल राज बहादुर ने किया । सर्व प्रथम शिव सिंह ने नगर पालिका चेयरमैन को बेच व पटका पहना कर सम्मानित किया ।
नगर पालिका चेयरमैन ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया । वही विशिष्ट अथिति के रूप में हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान,विजय बहादुर मौर्य,दिलीप गुप्ता,आनंद मौर्य रहे ।
रक्तदान करने वालो में प्रियंका मौर्य ,विनय मौर्य, हेमंत कमलवंशी, विपिन सिंह,कुलदीप सिंह,वरिंदर सिंह, आशीष कुमार, राज कुमार सिंह,मंजीत,शोभित जैन,विद्या कोचिंग सेंटर के प्रबंधक गुरमीत सिंह ने रक्तदान किया व 10 रक्तदाताओं ने अगले रक्तदान शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया ।
इस मौके में बी०सी०टी०वी० वैन से डॉक्टर पंकज यादव, सुधीर, ज्ञानेंद्र,जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से डॉक्टर डीके वर्मा,परामर्श दाता दीपाली वर्मा,राजू कैथवास,सुभाष मौर्य,सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह अंकित,कवलजीत सिंह,हरि मोहन मौर्य,मौर्य संस्थान समिति से व मेडिकल कॉलेज से प्रियंका प्रजापति,प्रगति,प्रिया, राधा सिंह व मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विशेष सहयोग रहा ।