
फतेहपुर । एसओजी एवं थाना गाजीपुर की संयुक्त टीम ने पिछले दिन हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तों को मय सामान के गिरफ्तार किया ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिन हुई लूट की बारदात का गाजीपुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से घटना का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तों को 1.539 किलो सफेद धातु, 30 ग्राम सफेद धातु के कच्चे माल का टुकड़ा, 03 तमंचा, 05 कारतूस, दो मोटर साइकिल,स्टील की एक राड, 04 मोबाइल व 7540 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है गिरफ्तार लुटेरा शातिर किस्म के है ।